देहरादून

देहरादून अवैध नशे की रोकथाम में रायवाला थाना पुलिस कर रही कार्यवाही

रायवाला पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, चरस की बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून रायवाला थाना पुलिस द्वारा मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में लगातार बेहतर प्रयास कर रही है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में रायवाला थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज रायवाला थाना क्षेत्र चौकी प्रभारी गीता कुटीर उप निरीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि हरिपुर कला में अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जिसमें दिनांक 28.08.2024 हरिपुर कला आनन्दोत्सव आश्रम के समीप बंदे के किनारे पानी की टंकी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया। शक होने पर पुलिस ने पूछताछ करते हुए उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर पुलिस को उक्त व्यक्ति के पास से 67 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने अभियुक्त ने अपना नाम रंजीत पुत्र दशरथ राम निवासी आनन्दोत्सव आश्रम बंदा हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 42 वर्ष बताया उक्त व्यक्ति से बरामद अवैध चरस के संबंध में थाना रायवाला पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं थाना प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध नशे के कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ०उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, कां० अनित, कां० अर्जुन थाना रायवाला शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button