हरिद्वार

देहरादून का हिस्ट्रीशीटर 30 लाख रुपए की स्मैक के साथ हरिद्वार में गिरफ्तार

कम्पनियों में काम करने वाले कुछ युवाओं को करता था स्मैक सप्लाई, सिडकुल पुलिस के चढ़ा हत्थे

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, हिस्ट्रीशीटर को 30 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन कर युवाओं में नशे का जहर घोलने वाले नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सूचना पर गठित पुलिस ने नशा तस्कर सोनू पाल को सिडकुल क्षेत्र आई एम सी चौक के पास से 61.73 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया अभियुक्त सोनू पाल थाना रायवाला जनपद देहरादून का हिस्ट्रीशीटर है तथा जनपद देहरादून में थाना रायवाला में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध छह अभियोग पंजीकृत व कोतवाली जनपद देहरादून में एक अभियोग पंजीकृत जनपद हरिद्वार में थाना कनखल में एक अभियोग पंजीकृत और थाना सिडकुल में एक अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में नशा तस्कर सिडकुल कंपनियों में काम करने वाले युवाओं को स्मैक बेचकर दुगने पैसे कमाता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए अंकित की गई है। अभियुक्त पर कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समस्त पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button