लक्सर

लक्सर के रायसी में सार्वजनिक शौचालय व यात्री शेड निर्माण की मांग

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर क्षेत्र के रायसी गांव में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति (रजि.) उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। समिति ने गांव रायसी में जिला पंचायत भवन में महिला एवं पुरुषों के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा ग्राम चौक पर यात्री शेड (टीनेशेड) बनाए जाने की मांग की है। समिति के प्रवक्ता मंत्री धर्मपाल भारती द्वारा जारी इस ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा खानपुर के अंतर्गत ग्राम सभा रायसी रेलवे स्टेशन रोड पर विभिन्न सरकारी विभागों जैसे भारतीय स्टेट बैंक, डाकघर, पुलिस चौकी, सरकारी इंटर कॉलेज तथा राजकीय डिग्री कॉलेज आदि स्थित हैं। इन सरकारी कार्यालयों में प्रतिदिन आसपास के 40 से 50 गांवों से लोग अपने कार्यों के लिए आते हैं। लेकिन गांव में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था न होने से आम जनता, विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है रायसी गांव में जिला पंचायत भवन के खाली पड़े स्थान पर महिला एवं पुरुषों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि स्थानीय लोगों और आगंतुकों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा रायसी गांव के चौक पर एक यात्री शेड (टीनेशेड) बनाए जाने की भी मांग की गई है ताकि बरसात या धूप में आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके। समिति ने मुख्यमंत्री, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा अपर मुख्य अधिकारी हरिद्वार से मांग की है कि इस मांग पर शीघ्र कार्रवाई की जाए और निर्माण कार्यों को अपने स्तर से प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए।

Related Articles

Back to top button