हरिद्वार

प्रयागराज विवाद में राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार से युवा अधिवक्ताओं ने प्रयागराज विवाद में उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यपाल से मामलें में हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने के लिए सीडीओ हरिद्वार ललित नारायण मिश्रा के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। अधिवक्ताओं की टीम में एडवोकेट हिमांशु सरीन, कुणाल गिरी, ललित सैनी, हिमांशु वर्मा, अनिकेत गिरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे, बताया की देश के सबसे बड़े राज्य में जहां एक संत ही मुखिया है और संत बनाम सरकार जैसे विवाद का उस राज्य में पनपने खेदजनक है। भेजे गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने मांग द्वारा कहा कि राज्यपाल स्वयं ने पर्यवेक्षण में मामले को सुलझाए जिससे देश व प्रदेश में आपसी सामंजस्य व सौहार्द बना रहे। इस प्रकार के विवाद समाज में चिंता का विषय है। वही सीडीओ ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि ज्ञापन को उचित माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय को प्रेषित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button