हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज महिला मजदूरों की मांगों को लेकर श्रम विभाग, रोशनाबाद (हरिद्वार) पर प्रदर्शन कर उपश्रमायुक्त को सिडकुल (हरिद्वार) में महिला मजदूरों के साथ हो रहे भेदभाव, समान काम का समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। मंदी के बहाने छंटनी के खिलाफ व श्रम कानूनों का पालन करवाने आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और मजदूर विरोधी लेबर कोड्स व महिला मजदूरों से रात की पाली में काम कराने वाले कानून वापस लो, महिला मजदूरों को समान काम का समान वेतन लागू करो, आदि मांगों का भी एक ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया को भेजा गया। साथ ही आईको कम्पनी के दो निष्कासित महिला मजदूरों की मांगों को समाधान कराने को लेकर सहायक उपश्रमायुक्त से बात हुई उनके द्वारा अश्वासन दिया गया कि हम काम पर शीघ्र रखवायेगे। विरोध-प्रदर्शन व ज्ञापन की कार्रवाई में इंकलाबी मजदूर केंद्र से पंकज कुमार, जय प्रकाश, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से नीता, दीपा, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन से नासिर अहमद और संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के घटक संगठन भेल मजदूर ट्रेड यूनियन से राजकिशोर, फूड्स श्रमिक यूनियन से देवेन्द्र कुमार, देव भूमि श्रमिक संगठन से जितेंद्र, कर्मचारी संघ सत्यम आटो से महिपाल, सीमेंस वर्कर्स यूनियन से चंद्रशेन, एवरेडी मजदूर यूनियन से अनिल, अनिल रावत, अमित एवं एवरेस्ट इण्डस्ट्रीज मजदूर यूनियन से कुलदीप, अधिवक्ता रुपचंद आजाद जी एवं आईको कम्पनी के निष्कासित महिला मजदूरों ने भागीदारी की।