तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ने ली बैठक
निकाय चुनाव को लेकर प्रसाशन अलर्ट, कई विभाग व जनप्रतिनिधि बैठक में रहे मौजूद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान द्वारा आज एक बैठक ली गई जिसमें नगर निकाय चुनाव को लेकर खास दिशा निर्देश दिए गए बैठक में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बीएलओ सभासद व कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कई तरह की दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को सूची में जोड़ा जाए उन सभी लोगों के वोट बनाई जाए जो वोटर लिस्ट में किसी कारणवश छूट गए हो सभी को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए गए बैठक में कुछ लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी के सामने शिकायत रखी गई की कुछ लोग नगर निकाय चुनाव में लाभ लेने के लिए बाहर से आए लोगों के वोट बनवा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए जिन लोगों की वोट बना दिए गए हैं, जांच कर उन पर कार्रवाई की जाए। लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत मिली है जिस मामले की जांच के आदेश कर दिए गए हैं रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।