उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर उपस्थित होकर किया निस्तारण
पिरान कलियर प्रभारी जावेद अंसारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। धनौरी जसावाला पर बनी सीएनजी फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से फैलने वाली बीमारियों के डर से कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने रोष जताते हुए उप जिलाधिकारी को इस प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की थी, जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का मौके पर पहुंच निस्तारण किया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदूषण मुक्त रखने का फैक्ट्री को आदेश देते हुए प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी अजयवीर ने फैक्ट्री संचालक को आदेश दिए कि फैक्ट्री का ओपन वेस्ट ओर डस्ट ओपन स्पेस या खेत में किसी भी सूरत में नहीं डाला जाएगा, साथ ही स्कूली बच्चों की बस निकलने के समय पर फैक्ट्रियों से निकलने वाली गाड़ियों का संचालन नहीं होगा। जिससे स्कूली बच्चों को समस्या हो किसी भी रूप में संचालक द्वारा कोई ऐसा कार्य नहीं होगा, वहीं ग्रामीणों को समस्या हो साथ ही अजयवीर ने ग्रामीणों द्वारा मुख्य उठाई गई समस्या चक रोड का भी समाधान निकाला जो कि भविष्य में कुंभ मेले कावड़ मेले पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष लाभदायक साबित होगी। इन सभी समस्याओं के निराकरण पर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया। जिस पर उप जिलाधिकारी ने भविष्य में किसी भी प्रकार से फैक्ट्री संचालक द्वारा ग्रामीणों को परेशान करने प्रदूषण फैलाने की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। मौके पर मुख्य रूप से ग्रामीण दिनेश, रमेश, सौरभ, राहुल, राजू, अमित, मुकेश, हरि, दीपक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।