हरिद्वार

देवभूमि रजत उत्सव उतराखण्ड का रोड़ीबेलवाला कुम्भ मेला पार्किंग स्थल हरिद्वार में होगा भव्य आयोजन

देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया जायजा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्र आयोजित किए जा रहे है इस उपलक्ष में दिनांक 30 अक्टूबर, से 01 नवम्बर 2025 तक रोड़ीबेलवाला कुम्भ मेंला पार्किंग स्थल में देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेगें।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कि जारी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित कार्यक्रम स्थल पहुँचकर जायजा लिया। उन्होंने आयोजक मंडल को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, वह समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें उत्तराखण्ड की लोक कला, संस्कृति, पारम्परिक लोक गीत एवं नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके साथ ही राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी स्टाल का भी आयोजन किया जाएगा, तथा छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, महिला रंगोली प्रतियोगिता, एवं नृत्य प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद में 02 नवम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्र आयोजित किये जाएगें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंदर कुमार, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडीओ ललिनी घिड़ियाल, तहसीलदार सचिन कुमार सहित आयोजक मण्डल के पदाधिकारी आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button