ग्रामीण स्कूलों में पहुंचीं विकास पुस्तिकाएं और कैलेंडर, खिलाड़ियों ने संभाली जनजागरूकता की कमान
नेशनल कोच आरती सैनी ने वुशु खिलाड़ियों संग उठाया बीड़ा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद उस्मान) हरिद्वार। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां अब घर-घर के साथ हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अब स्कूल-कॉलेजों के माध्यम से आम जनता तक पहुंच रही है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिकाएं और आकर्षक कैलेंडरों का वितरण व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।
इस अभियान को आगे बढ़ाने में मार्शल आर्ट गेम वुशु एवं सेल्फ डिफेंस की नेशनल कोच आरती सैनी और उनके खिलाड़ी अहम भूमिका निभा रहे हैं। राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व तथा हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जिला सूचना अधिकारी रतीलाल शाह के माध्यम से यह पहल तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन हरिद्वार एवं डायनेमिक स्पोर्ट्स क्लब, मिस्सरपुर की सचिव आरती सैनी ने अपने खिलाड़ियों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में न केवल आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया बल्कि विकास पुस्तिकाओं और कैलेंडरों का भी वितरण किया।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ विकास का संदेश
आरती सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में श्यामपुर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज और आदर्श इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को वुशु एवं सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। इसी दौरान सरकार की जनप्रिय योजनाओं की जानकारी पुस्तिकाओं और कैलेंडरों के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों तक पहुंचाई गई।
विद्यालयों में दिखा उत्साह, कैलेंडर और पुस्तिकाओं की सराहना
राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र लाल ने बताया कि विकास पुस्तिकाएं और कैलेंडर विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। इनके माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल रही है, जो पहले ग्रामीण क्षेत्रों तक इतनी प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पाती थी। वहीं आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अभिषेक पेन्यृली ने भी इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सरकारी नीतियों की सही जानकारी प्राप्त हो रही है।
छात्राओं ने भी संभाली जागरूकता की जिम्मेदारी
विद्यालय की छात्रा आरुषि रावत और गौरी रावत ने कहा कि पुस्तिकाओं और कैलेंडरों के माध्यम से उन्हें राज्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसे वे अपने परिवार और गांव के लोगों तक भी पहुंचाएंगी। विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
खिलाड़ी बने जनजागरूकता के ब्रांड एंबेसडर
आरती सैनी का कहना है कि उन्होंने अपने अंतःकरण की आवाज़ पर यह संकल्प लिया है कि सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। उनके अनुसार खिलाड़ी केवल खेल तक सीमित न रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक भी बन सकते हैं। इस पहल से स्पष्ट है कि खेल, शिक्षा और जनजागरूकता का यह अनोखा संगम ग्रामीण क्षेत्रों में नई चेतना का संचार कर रहा है और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहा है।









