रुड़की

श्री रामलीला समिति बीटी गंज,रुड़की रामलीला महोत्सव में प्रभु श्रीराम और माता माता सीता का जन्मोत्सव भक्तों ने मनाया धूमधाम से

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। श्री रामलीला समिति बीटी गंज, रुड़की द्वारा श्री रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन तीनों भाइयों रावण, कुंभकरण व विभीषण ने ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त किया, इसके पश्चात रावण इतने से भी प्रसन्न नहीं हुआ और घोर तपस्या शुरू कर दी। कैलाश पर्वत को हिलाकर भगवान भोलेनाथ से वरदान प्राप्त किया, इस दौरान अयोध्या में हल जुताई के दौरान राजा जनक को एक मटके में माता सीता जी मिली, जो राजा जनक की पुत्री कहलाई।मंगल गीत और खुशियां मनाई गई। भगवान श्रीराम जी का जन्म भी भक्तों ने खुशियों व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नितिन गोयल, विनीत सिंघल, डॉक्टर टेक वल्लभ, सौरभ सिंघल, मनोज अग्रवाल, विशाल गुप्ता, नवनीत गर्ग, प्रदीप परूथी, दीपक शुक्ला, शशिकांत अग्रवाल, अमन अग्रवाल, दीपक तायल, अभिषेक मित्तल, निखिल तायल, वरुण ठकराल, नैतिक सेठी, सुमित चौहान, नमन गोयल व अनुज आत्रे आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button