रुड़की

श्री खाटू श्याम भव्य जन्मोत्सव में भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण

श्रद्धा, सामाजिक सौहार्द और भक्ति का दिखा अनूंठा संगम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नेहरू स्टेडियम में इस बार बाबा श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव एवं वार्षिक महोत्सव की रौनक देखते ही बन रही है। दो दिवसीय आयोजित इस 33-वें भव्य महोत्सव में दूर-दूर से आए हजारों श्यामप्रेमी बाबा के दरबार में भक्तिरस में सराबोर झूमते नजर आए। महोत्सव के पहले दिन श्री श्याम मित्र मंडल समिति ने सामाजिक सद्भाव की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए ग्यारह निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया। कन्याओं के विवाह में नगरवासियों ने बड़े उत्साह से सहयोग किया, जिसे सभी ने सराहनीय पहल बताया, वहीं दूसरे दिन बाबा श्री खाटूश्याम का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। स्टेडियम में देर रात तक भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कोलकाता से सौरभ शर्मा, पटियाला से विशाल शैली और रूड़की से दिनेश बजरंगी ने श्याम रस से भरे भजनों की ऐसी गंगा बहाई। भक्तगण घंटों तक झूमते-नाचते और भाव-विभोर होते दिखाई दिए।सिरसा से पहुँचे रिंकू गोयल ने मंच संचालन किया। महोत्सव में बाबा को 56 भोग और विशेष रूप से तैयार किया गया 51 किलो का मिल्क केक का भोग लगाया गया। इसके साथ ही कोलकाता से मंगाए गए आकर्षक विदेशी फूलों से बाबा का दिव्य श्रृंगार किया गया जिसे देखने वालों की आंखें ठहर गईं। पूरा वातावरण फूलों की सुगंध, इत्र की खुशबू और भक्ति भाव से सराबोर रहा। रात में हुई भव्य आतिशबाजी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। श्री श्याम मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष राहुल बंसल ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य भक्ति, सामाजिक समरसता और सेवा को एक सूत्र में पिरोना है। नगरवासियों के सहयोग और अपार प्रेम के लिए हम सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। रुड़की में आयोजित यह दो दिवसीय श्याम महोत्सव श्रद्धा, सामाजिक सौहार्द और भक्ति का अनूठा संगम साबित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकजन शक्ति पार्टी के युवा राष्ट्रीय महासचिव राघव दास, समाजसेवी व युवा भाजपा नेता इं० चैरब जैन, मेयर अनीता देवी अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व समाजसेविका पूजा गुप्ता, भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी, आदित्य अग्रवाल,युवा नेता ध्रुव गुप्ता, समाजसेवी मनोज वर्मा, कांग्रेस के युवा नेता प्रणय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button