हरिद्वार

हरिद्वार भूपतवाला जगदीश स्वरूप आश्रम में भजन संध्या में भजनों का रसपान कर भक्ति में डूबे भक्त

प्रसिद्ध भजन गायिका निकुंज कामरा की मधुर वाणी से हरिनाम संकीर्तन से हुआ भक्तिमय माहौल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार भूपतवाला स्थित जगदीश स्वरूप आश्रम में बुधवार को एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से पहुंची भजन गायिका निकुंज कामरा द्वारा अपनी मधुर वाणी से गुरू वन्दना गाते हुए श्री राधा कृष्ण के सुन्दर सुन्दर भजनों से पूरा पंडाल कृष्णमय हो गया। वहीं कार्यक्रम में हरिद्वार के सन्त समाज ने भी पहुंच कर भजनों का आनन्द लिया।

Oplus_131072
भजन गायिका निकुंज कामरा द्वारा राधाकृष्ण संकीर्तन में भक्तों ने खूब आनन्द लिया। एक से बढ़कर एक सुन्दर भजनों को सुन भक्त झूमने को मजबूर हो गए। वहीं आश्रम के परम् पूज्य महामहिम स्वामी अमरताननन्द महाराज ने भजन संध्या में पहुंची निकुंज कामरा एवं उनकी समस्त टीम का स्वागत किया गया। उसके उपरांत सन्त समाज का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया। उसके बाद भजन गायिका निकुंज कामरा व निकिता कुंज द्वारा राधाकृष्ण के सुन्दर भजनों का गुणगान किया गया।

जिसमें उपस्थित सभी सन्त समाज एवं भक्तजन भजनों की मस्ती में झूमते हुए दिखाई दिए। भजन गायिका निकुंज कामरा ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन से हमारे जीवन में अलग ही आनंद रहता है। बड़े सौभाग्य से ही संतों का संग व हरिनाम संकीर्तन प्राप्त होता है। वहीं आश्रम के स्वामी अनंतानंद जी महाराज ने समस्त संतो का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सन्त समाज एवं भक्तजनो ने भजन संध्या में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया है। वहीं उन्होंने दिल्ली से पहुंची भजन गायिका निकुंज कामरा एवं उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरिद्वार के तमाम सन्तजन, एवं गणमान्य लोग आश्रम के सेवादार शामिल रहे

Related Articles

Back to top button