हरिद्वार

वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत बहादराबाद में महान भारतीय सम्राट और राष्ट्र के वीर सपूत महाराज पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ शुक्रवार को मनाई गई। इस अवसर पर चौहान क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वहीं वक्ताओं ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान का जीवन हमें राष्ट्र की रक्षा, स्वाभिमान और साहस की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने महज 11 वर्ष की उम्र में अपने पिता की मृत्यु के बाद शासन संभाला और उसे कई सीमाओ तक बढ़ाया, परंतु अंत मे वे विश्वासघात के शिकार हुये। वे बचपन से ही एक कुशल योध्दा थे, उन्होंने अपने बाल्यावस्था में ही शब्द भेदी विद्या सीखी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक, युवा एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में उनके पदचिन्हों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह चौहान, मोहित चौहान, अरविंद चौहान, योगेश चौहान, धर्मेंद्र सिंह चौहान, पवन चौहान, दिनेश प्रधान, अंकुर चौहान, रवि चौहान, मोनू चौहान, नितिन चौहान, दीपक चौहान, वरुण चौहान, राहुल एडवोकेट, सचिन चौहान,अखिल चौहान, मयंक चौहान, विवेक चौहान, अंशुल चौहान, विपुल चौहान, रोहित चौहान, रवि चौहान, कन्नू चौहान, कृष्ण भारद्वाज, प्रज्वल चौहान, विजय चौहान, अर्पित चौहान, अक्षित चौहान आदि
उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button