हरिद्वार

हरिहर मंदिर मे अयोजित फाग मोहत्सव के तीसरे दिन भक्तो ने खेली रंग भरनी होली

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्री बांके बिहारी मंदिर नया हरिद्वार मे चल रहे सप्त दिवसीय बृज होली मोहत्सव मे क्रम सह रंग भरनी एकादशी होली पर बिहारी जी के अंग सेवक आचार्य विकास जोशी ने बताया की फाग महीने मे पड़ने वाली एकादशी अमलकी एकादशी पर पूरे बृज मण्डल मे रंग भरनी एकादशी मनाई जाति है। जिससे बृज वासी खूब हर्ष से मानते है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर मे भक्तो को बिहारी जी के प्रशादा स्वरुप गुलाल लगा भक्तो ने भी आंनद से बिहारी जी संग पुष्पो की होली खेली, रंग भरनी एकादशी पर बिहारी जी संग होली खेलने से जीवन मे रंग ओर उमंग दोनो प्राप्त होते है। इस अवसर पर पार्षद मोनिका सैनी, मुखिया पुजारी स्यलिक् राम जोशी, सचिन बेनीवाल, गोपाल शर्मा, केदार वर्मा, शनिल असीजा, सुभास जगहड़, रमा, सुनीता गुप्ता, वपन गुप्ता, अक्षय, विनय, विवेक, जय, राघव, अभिषेक आदि अनेको श्रद्धालु उपस्थित रहे। नया हरिद्वार वेल्फेयर सोसाइटी के महामंत्री राजीव त्यागी व अध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कल केसर इत्र की होली खेली जाएगी।

Related Articles

Back to top button