रुड़की

लालकुर्ती में मां भगवती के 22-वें जागरण में भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण

पूर्व मेयर गौरव गोयल तथा समाजसेवी इं०चैरब जैन ने लिया मां का आशीर्वाद


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। यूनाइटेड परिवार लालकुर्ती द्वारा 22-वां मां भगवती का जागरण किया गया। जिसमें पहुंचे मेयर गौरव गोयल एवं वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन ने माता का आशीर्वाद लिया। देर रात तक माता के भजनों का गुणगान किया गया। मुजफ्फरनगर से पधारे कथावाचक एवं मंच संचालक विजय शर्मा ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। जागरण मंडल के द्वारा मीनू पंडित, संजय यादव, संजू भारती, करण कौशिक आदि ने धार्मिक भजनों से मां का गुणगान किया गया। पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि माता की महिमा बहुत अद्भुत है।नवरात्रों में जागरण का बड़ा महत्व है। माता दुखों और कष्टों से मुक्ति प्रदान करती है।

भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरबभ जैन ने कहा कि नवरात्र का महीना बहुत ही पवित्र है, जिसमें धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हिंदू संस्कृति को बल मिलता है। यूनाइटेड परिवार के संरक्षक वीरेंद्र पांडे, अध्यक्ष नीरज राव, उपाध्यक्ष मीनू गुप्ता, सचिव अंकुश कटारिया व कोषाध्यक्ष नीरज गगनेजा द्वारा दोनों अतिथियों का सम्मान किया गया। जागरण का शुभारंभ मां भगवती की आरती और जोत प्रज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर आशीष कनौजिया, प्रकाश सिंह बिष्ट, अमन कनौजिया, संजीव कुमार, कन्हैया खंडेलवाल, आकाश कनौजिया, सुमित साहू, विशेष त्यागी, प्रदीप कुमार, नितिन दुआ, नवीन कुमार, अभिषेक कनौजिया, सोनू कुमार, सागर कनौजिया, तुषार बंसल, रोहित कनौजिया व हर्षित अहियापुरी आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button