शारदीय नवरात्र पर्व शुभारंभ होने पर श्री दुर्गा मंदिर में विधिवत हुई पूजा-अर्चना, मां के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। श्री दुर्गा मां मंदिर समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के प्रारंभ होने पर दुर्गा मंदिर में विधिवत् पूजा-अर्चना कर मां का गुणगान किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने दुर्गा मंदिर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में षोढसोपचार से देवी मां की आराधना की। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। जागरण मंडल एकता परिवार की टीम द्वारा मुंबई, हरियाणा तथा हरिद्वार से आए कलाकारों ने नवरात्र शुरू होने के उपलक्ष में चौकी का आयोजन कर आगामी होने वाले शुभ कार्यों की शुरुआत की।भजन मंडली द्वारा मां के भजनों का गुणगान किया गया। जिसपर देर रात तक मां के भजनों पर भक्तगण झूमने पर मजबूर हो गए। मां का आशीर्वाद लेने श्री दुर्गा मंदिर पहुंचे पूर्व मेयर गौरव गोयल का मंदिर समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर मेयर अनीता देवी अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा, व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, श्री दुर्गा मां मंदिर समिति के प्रधान अशोक वर्मा, अनिल अग्रवाल, सोनी रोड, पंकज गुप्ता, टोनी गंगाभक्त, सुमित सैनी श्याम मित्र मंडल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।











