हरिद्वार

धनौरी मित्र पुलिस ने गुम चार वर्षीय बच्चे को तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द, निभाया मानवता का फर्ज

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मौहम्मद आरिफ) हरिद्वार। एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस ने अपने फर्ज को अंजाम देकर यह साबित कर दिया है कि मित्र पुलिस आम जनता की शुभचिंतक के साथ साथ जनता के हितों के लिए ही पुण निष्ठा से कार्य करती है। मित्र पुलिस जनता के ऊपर मंडराती परेशानी को दूर कर यह साबित कर देती है कि मित्र पुलिस ईश्वरी दूत से कम नहीं होती है। ऐसा ही वाक्या धनौरी चौकी पुलिस का सामने आया है। धनौरी पुलिस ने मां-बाप से बिछड़े बच्चे को मिलाकर जो पुण्य का कार्य किया है यह तारीफें काबिल है। दरअसल कलियर शरीफ में स्थित साबिर पाक के उर्स का आगाज हो चुका है। जिसमें दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु साबिर पाक की दरगाह पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में चार वर्षीय आहिल पुत्र नजारे निवासी राजा नगर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भी अपने परिजनों के साथ साबिर पाक के उर्स में पहुंचा, जहां से वह अपने परिजनों सें बिछड़ गया। और बिछड़ कर धनौरी क्षेत्र में जा पहुंचा। बिछड़ने के बाद बच्चे को परिजनों ने जगह जगह कॉफी तलाश किया। लेकिन बच्चा परिजनों को नहीं मिल सका। जिसके संबंध में परिजनों ने कलियर थाना पुलिस को भी इखतला दी। लेकिन खोज बिन के बाद भी गुम आहिल का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने भी बच्चे की तलाश जारी रखी। और बड़ी मशक्कत के बाद गुम बच्चे का सुराग धनौरी क्षेत्र में लाग। जहां से धनौरी चौकी पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर मानवता का फर्ज निभाया है। गुम बच्चा मिल जाने पर परेशान परिजनों ने धनौरी चौकी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा भी की है।

Related Articles

Back to top button