धनौरी पुलिस का गौकशो पर शिकंजा, सो किलो गोमांस सहित दो गिरफ्तार, छः फरार
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मुकर्रबपुर में मुखबिर की सूचना पर दो गौकशो को बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर गौमांस सहित गिरफ्तार किए गए है। जिनसे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि मुस्तकीम के घर में गाय काटी गई है। उसके लड़के की सगाई में मेहमानों के लिए परोसी जानी है। जिसमें से कुछ हिस्सा हम लेकर जा रहे थे। वही पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मुस्तकीम के निवास स्थान पर दबिश दी तो, अंधेरे का फायदा उठाकर घर की छतों से कुछ व्यक्ति भागने में सफल हो गए। और घर के बरामदे से लगे बाथरूम में लगभग सो किलो गौमांस बरामद हुआ है। साथ ही गौकशी उपकरण भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर तलब पशु चिकित्सा अधिकारी निशांत शर्मा द्वारा गौमांस होने की पुष्टि भी की गई है।। जिसके उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त तनवीर, गुलबहार और फरार अभियक्त मुस्तकीम, मसव्वर, वसीम उर्फ काला, साकिब, सद्दाम, शहनाज निवासीगण मुकर्रबपुर के विरुद्ध अभियोग मुकदमा अपराध संख्य 408/24 धारा 3/5/11 उ0गो0स0 अधि0 पंजीकृत किया गया है। धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज ने सख्त लहजे में बताया कि फरार अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही है। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगाा, जो भी कानून के विरुद्ध कार्य करेगा, उसको सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम पुलिस द्वारा किया जाएगा। पुलिस टीम मेंं धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज, अ0उ0नि0 रामअवतार, मुख्य आरक्षी रविन्द्र बालियान, आरक्षी प्रकाश, हो0गा0 राजेन्द्र कुमार, CQM hg सलीम, PRD पवन मौजूद रहे।