देहरादून

सर्विस लेन पर धर्मशाला के प्रबंधक द्वारा बेफिक्री से कार को पार्क कर हुआ घंटो तक लापता

सड़क पर लगा रहा जाम रायवाला थाना पुलिस ने किया चालान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून को बुधवार शाम करीब 8 बजे जिले के रायवाला थाना क्षेत्र स्थित मोतीचूर फ्लाई ओवर सिद्ध हनुमान मंदिर के सामने बने अंडर पास देव संस्कृति विश्वविद्यालय के गेट के बाहर सर्विस लेन पर एक कार चालक ने बेफिक्र होकर कार को पार्क कर गायब हो गया। जिससे अंडर पास से आने जाने वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। वहीं आस पास के दुकानदारों ने बताया कि कार चालक कार को सड़क पर ही खड़ा कर ना जाने कहां निकल गया है। बीच रास्ते में कार खड़ी होने से वहां जाम लगा रहा व लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिस पर रायवाला थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी को सूचना दी गई। जिसमें तत्काल उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी गीता कुटीर टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय के गेट के बाहर कार सर्विस लेन पर खड़ी है, और जानकारी लेने पर पता चला कि कार चालक ने काफी देर से कार को पार्क कर कहीं निकल गया है और अभी तक नहीं आया, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जबकि अक्सर पुलिस के उच्च अधिकारियों का यहां से आना जाना लगा रहता है गनीमत यह रही कि उस दौरान कोई बड़े अधिकारी का निकलना नहीं हुआ नहीं तो कोई बड़ी कार्यवाही होना तय था, कार चालक के काफी इंतजार करने के बाद चौकी प्रभारी विनय शर्मा द्वारा कार नंबर से कार चालक का मोबाइल नंबर प्राप्त कर चालक को मौके पर बुलाया। जिस पर कार चालक पुलिस को चकमा देकर कार में बैठते ही भागने की फिराक में था। जिस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और कार्यवाही करते हुए नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर चालान किया गया। वहीं कार चालक खुद को जांगिड़ ब्राह्मण सेवा सदन धर्मशाला का प्रबंधक मिश्रा बताते हुए माफी की गुहार लगाने लगा और पुलिस को संस्था द्वारा समय समय पर सहयोग प्रदान करने की बातें करने लगा।लेकिन रायवाला थाना पुलिस द्वारा मौके पर ही नो पार्किंग में वाहन पार्क करने पर चालानी कार्यवाही करते हुए हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
वहीं चर्चा बनी हुई है कि जब ऐसे बड़ी संस्थाओं के जिम्मेदार प्रबंधक ही अपनी मनमानी करते हुए यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए व्यवस्था को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे तो फिर यातायात व्यवस्था को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। वहीं रायवाला थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि किसी भी सूरत में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। कार चालक पर कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी गीता कुटीर थाना रायवाला, उप निरीक्षक कुशल सिंह रावत कां० राजीव यादव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button