हरिद्वार

भागवत कथा में धर्मेंद्र सिंह चौहान का हुआ स्वागत

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। सुल्तानपुर निकट शिवगढ़ के पथरेश्वर महादेव मंदिर में 1नवंबर से 7नवंबर तक व्यास रजत बडोनी महाराज के श्री मुख से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा के आज चौथे दिन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा और भाजपा लक्सर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कथा में पहुंचकर भागवत का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महाराज बडोनी व्यास ने माला और पटका पहनाकर धर्मेंद्र सिंह चौहान का स्वागत किया।
बडोनी महाराज ने कथा में बताया कि भागवत कथा के सुनने से मनुष्य सभी पापों से मुक्ति प्राप्त कर मोक्ष धाम की प्राप्ति करता है और भगवान वासुदेव के चरणों में अपना स्थान प्राप्त करता है। कथा को सुनने के लिए शिवगढ़, दुर्गागढ़, फूलगड़ के अतिरिक्त आस पास के कई गाँव से श्रधालु कथा का श्रवण करने आ रहे हैं। अखिल गिरी महाराज ने बताया कि 1 तारीख से 7 तारीख तक श्री पर्थेश्वर महादेव मंदिर में भागवत कथा के उपरांत भंडारे और हवन पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर धारक पाल चौहान, बिजेंदर चौहान, मांगेराम चौहान, सनी डॉक्टर, पंडित रमेश चंद, बडोनी, नागेश्वर गिरी महाराज, आलोक सिंह चौहान, मांगेराम प्रधान, मेघपाल चौहान, कोमल चौहान, बीडीसी सदस्य आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी और भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button