हरिद्वार

जरूरतमंदों की मदद के लिए एकम्स ने जिला प्रशासन को सौंपे कंबल

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। लगातार बढ़ती ठण्ड और शीतलहर के मद्देनज़र जरूरमंदों की मदद के लिए एकम्स ने जिला प्रशासन को कम्बल उपलब्ध कराए हैं। एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी की ओर से अर्चना जैन ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से भेंट कर कम्बलों का लाट सौंपा। इस अवसर पर अर्चना जैन ने जिलाधिकारी को भेंट स्वरुप एक पौधा भी प्रदान किया। जिला प्रशासन बढ़ती ठण्ड व शीलहर के तहत जरूरतमंदों व असहायों को चिन्हित कर उन्हें कंबल वितरित करेगा। कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एकम्स की ओर से हर साल गरीबों व असहायों के लिए कम्बल दिए जाते हैं। जिन्हें कड़ाके की ठण्ड में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व पुलों के नीचे रात बिताने को मजबूर लोगों वितरित किया जाता है। इस अवसर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एकम्स के प्रयासों की सराहना की और अर्चना जैन को एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए साधुवाद दिया। गौरतलब है कि शीतलहर के प्रकोप के चलते असहायों, मानसिक पीड़ितों, बेघर व गरीबों के लिए प्रशासन जरुरत की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवा रहा है। एकम्स की तर्ज़ पर अन्य संस्थाओं से भी आगे आने की उम्मीद है। जिससे ठण्ड से पीड़ित गरीबों को राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button