रुड़की

आदर्श नगर में डिजिटल रामलीला का आयोजन, पुत्र वियोग में राजा दशरथ ने त्याग दिए प्राण

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। देवभूमि आदर्श सोसाइटी की ओर से आदर्श नगर में आयोजित डिजिटल रामलीला में शोकग्रस्त अयोध्यावासी और राजा दशरथ का अपने पूर्व काल को याद करने का दृश्य दिखाया गया। जिसमें उन्होंने अज्ञानतापूर्वक श्रवण को तीर मार दिया था, इसके बाद पुत्र वियोग में राजा दशरथ का प्राण त्यागना, भरत की अयोध्या वापसी आदि दृश्य से भी दिखाए गए। मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस पीढ़ी का सौभाग्य है कि जो हजारों वर्षों से भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री राम का अवतार लोक कल्याण के लिए हुआ और वह हमारे आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि भारत को भारत रखना है तो केवल रामपथ ही पथ है राम जी का जीवन आदर्शों से भरा है।राम साक्षात धर्म के विग्रह है, बिना राम के आदर्शों के भारत का चरमोत्कर्ष असंभव है। अतिथि के रूप में भाजपा नेता महेंद्र काला, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक ने भी राम जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी, आदर्श नगर के पार्षद व समिति के संरक्षक सचिन कश्यप, प्रदीप चौहान, निखिल वर्मा, अजय त्यागी, राज कश्यप, कमल भाटी, अभिषेक नामदेव, प्रदीप चौहान, राकेश यादव आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button