उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने दी पुलिसकर्मियों से भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा आज पुलिस मुख्यालय के समस्त अनुभाग अधिकारियों शाखा प्रभारियों एवं कर्मचारियों के साथ भेंट की वहीं पुलिस महानिदेशक द्वारा नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
वहीं इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने बीते वर्ष के दौरान अनुभागों के बीच बेहतर समन्वय एवं कर्मियों की लगन एवं कड़ी मेहनत के साथ परिणामस्वरूप प्रदेश में कानून व्यवस्था ,अपराध नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, चारधाम यात्रा सुरक्षा तथा जनसेवा से जुड़े कार्यों में उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की गई। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों के कल्याण से संबंधित विषयों पर सुझाव भी प्राप्त किए। वहीं पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी से टीम भावना, अनुशासन एवं समर्पण के साथ अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान करने का आवाहन करते हुए उत्तराखंड पुलिस परिवार के समस्त परिजनों के सुख, स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस का मनोबल बनाए रखने पर आभार व्यक्त किया।










