हरिद्वार

खुलासा: श्यामपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय चोरों दबोचा, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक बाइक बरामद

चोरी करने के लिए बाइक से करते थे रेकी, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना तो दिया था अंजाम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस ने दो शातिर अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो टैक्टर, दो ट्रॉली सहित एक बाइक बरामद की है। जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को शिवकुमार निवासी ग्राम कांगड़ी की शिकायत पर श्यामपुर थाना पुलिस ने स्वराज 744 टैक्टर व ट्राली चोरी करने पर अज्ञात आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने वाहन रिकवरी व आरोपित की तलाश के संबंध में दिए गए निर्देश पर थाना स्तर पर गठित की गई पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर बुधवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पंकज सैनी अमरोहा और दिव्यांशु कुमार धामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में जुर्म इकबाल करने पर उनकी निशांदेही पर टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबड के जंगलों से चोरी की थाना श्यामपुर एवं कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चुराई गई 02 ट्रैक्टर व ट्रॉलियां व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है, साथ ही फरार चल रहे 01 वांछित की तलाश की जा रही है। वहीं चोरी की घटना का श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा खुलासा करने के साथ शत प्रतिशत रिकवरी पर क्षेत्रिय जनता द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी है।

Related Articles

Back to top button