हरिद्वार रेलवे स्टेशन पार्किंग में खुली लूट, यात्रियों से मनमाना वसूला जा रहा शुल्क: चर्चा
रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी चरम पर है। यात्रियों का कहना है कि पार्किंग स्टैंड पर तय नियमों और दरों को पूरी तरह ताक पर रखकर खुलेआम लूट मचाई जा रही है।
ताज़ा मामला सामने आया है जहाँ मात्र 35 घंटे तक खड़ी रही एक बाइक के लिए पार्किंग कर्मचारियों ने पूरे 150 रुपये वसूल लिए। यात्रियों का आरोप है कि इस शुल्क का कोई स्पष्ट नियम बोर्ड पर प्रदर्शित नहीं है, जिससे साफ है कि वसूली पूरी तरह मनमाने तरीके से की जा रही है।
इतना ही नहीं, पार्किंग स्थल पर आज भी लेन-देन का अधिकांश काम केवल कैश में हो रहा है। जब लोगों ने UPI पेमेंट की सुविधा के बारे में सवाल उठाए, तो कर्मचारियों ने यात्रियों और शहरवासियों के साथ गुंडागर्दी जैसी हरकतें कीं है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं कुछ स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह रवैया न केवल आम जनता की जेब काटने जैसा है बल्कि हरिद्वार जैसी आस्था की नगरी की छवि को भी कलंकित कर रहा है। लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन की नाक के नीचे यह सब चल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी आँखें मूँदकर बैठे हुए हैं।