चर्चा: तीर्थ नगरी में बेचा जा रहा नशा, उत्तराखंड मिशन को खुलेआम लग रहा पलीता
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड जहां डबल इंजन की सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री जाने वाले पुष्कर सिंह धामी मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में नशे के कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। शहर में चर्चा है कि तीर्थ स्थल हरिद्वार में नशे करोबार से हरिद्वार जिला प्रशासन व धामी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं, बेखौफ होकर गंगा घाटों पर चल रहे शराब के करोबार से हरिद्वार तीर्थ स्थल की मर्यादा को भी तार तार किया जा रहा है। वहीं हरिद्वार मुख्य शहर में व गंगा घाटों पर अवैध शराब का करोबार बेखौफ चल रहा है। हरिद्वार में चर्चा बनी हुई है कि आखिर किसकी मेहरबानी से प्रतिबंधित क्षेत्र में खुलेआम नशे का कारोबार किए जा रहे हैं। वहीं चर्चा है कि पंतदीप पार्किंग में गंगा घाटों पर ही अवैध शराब आसानी से बेची जा रही है, सवाल यह उठता है कि हरिद्वार गंगा घाटों पर सरेआम अवैध शराब का करोबार किसकी मेहरबानी से चल रहा है हरिद्वार गंगा घाटों पर सरेआम चल रहे शराब के करोबार को देख कर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जब उत्तराखंड सरकार तीर्थ स्थलों पर अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में असफल हो रही है तो भला प्रदेश के अन्य हिस्सों में नशे की रोकथाम हो सकती है। वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा घाटों पर सरेआम अवैध शराब के करोबार से श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है। वहीं गंगा घाटों पर सरेआम चल रहे शराब के करोबार से डबल इंजन की धामी सरकार के मिशन नशा मुक्त उत्तराखंड को भी पलीता लग रहा है। हरिद्वार जिला प्रशासन को जल्द ही गंगा घाटों पर अवैध शराब के करोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था के साथ ही हरिद्वार तीर्थ स्थल की मर्यादा भी बनी रहे।