हरिद्वार

चर्चा: गुम हो गई नेकी की दीवार…….

नेकी का दीवार: सर्दी के मौसम में गरीब जरूरतमंदों की होती थी मदद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत ज्वालापुर रोड स्थित सेक्टर-2 पर लगभग कुछ वर्षो पहले एक अनूठी पहल नेकी की दीवार की शुरुआत की गई थी। शहर के सबसे बड़े बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-2 पर नेकी की दीवार का उद्घाटन किया गया था। तो वहीं सर्दी के मौसम में गरीब जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए नेकी की दीवार पर गर्म कपड़े दान करने की अपील की गई, और जरूरतमंदो को यहाँ से गर्म कपड़े दिए जाने लगे। शहर में चर्चा है कि शुरुआती दौर में इस नेकी की दीवार के मकसद को जिसने भी देखा खूब सहारा और नेकी की दीवार के पीछे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ओर एक युवा नेता के इस नेक काम की शहर में चारों तरफ तारीफ होने लगी।

Oplus_16908288
नेकी की दीवार पर लोग गर्म कपड़े दान करने लगे और जरूरत के मुताबिक लोग यहाँ से कपड़े ले जाने लगे। कुछ वर्ष तक नेकी की दीवार ने हजारों जरूरतमंदों को कपड़े मुहैय्या कराये साथ ही ऐसे लोगों के लिए भी आसानी बनी रही जिनके पास जरूरत से ज्यादा कपड़े थे, लेकिन विगत कुछ महीनों से नेकी की दीवार जाने कहाँ गुम हो गया, ऐसे में अब मददगारो को चाहिए जरूरतमंद और जरूरतमंदों को अब मदद की आस बनी हुई है।
Oplus_16908288
हालांकि कई समाजसेवी संगठनों के अलावा प्रशासन भी सर्दी के मौसम में जरूरतमंदो को गर्म कपड़े वितरण करते है, वहीं जरूरत वहां तक मदद नहीं पहुंच पाती जिन्हें जरूरतमंदों को मदद की दरकार होती है। तो वहीं आज एक बार फिर जरूरतमंदों को नेकी की दीवार की जरूरत आन पड़ी है, जरूरतमंद गुम हो गई नेकी की दीवार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। वहीं आम जनमानस भी फिर से नेकी की दीवार और उसकी शुरुआत होने के इंतजार में है। अब देखना यह होगा कि गुम हो गई नेकी की दीवार का बीड़ा कौन उठाएगा, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button