चर्चा: हरिपुर कलां में धड़ल्ले से चल रहा अवैध रसोई गैस का कारोबार
स्कूलों के आसपास व भारी आबादी वाले क्षेत्र में दिनभर बेची जा रही रसोई गैस
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में स्थित हरिपुर कलां में पिछले काफी समय से अवैध रूप से रसोई गैस का कारोबार चल रहा है। वहीं हरिपुर कलां में चर्चा बनी हुई है कि भारी आबादी के साथ ही बड़े बड़े स्कूल के आसपास रसोई गैस बेचने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि जिन दुकानों में अवैध गैस भरने का कारोबार किया जा रहा है वहां से कुछ दूरी पर ही पुलिस चौकी स्थित है। कई बार पुलिस का भी यहां से आना जाना रहता है लेकिन उसके बावजूद सरेआम धड़ल्ले से अवैध गैस भरने का कारोबार चल रहा है। शहर में चर्चा है कि रसोई गैस बेचने वाले दुकानदारों द्वारा काफी संख्या में दुकान के आसपास भरे गैस सिलेंडर व ग्राहकों के मांगने पर दुकानदार द्वारा महंगे दामों में गैस भरने का कारोबार कर रहे हैं। प्रशासन को जल्द ही ऐसे अवैध रूप से गैस भरने वाले दुकानदारों की जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आबादी वाले स्थानों पर किसी तरह से कोई बड़ा हादसा ना हो सके।