चर्चा: फ्लाई ओवर के नीचे अंडर पास को मोटर साइकिल रिपेयरिंग दुकानदरों ने बना दिया गैराज
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में मोतीचूर फ्लाई ओवर पर बने अंडर पास को मोटर साईकिल रिपेयरिंग दुकानदरों ने अपना गैराज बना दिया। जिसमें दिन तक ग्राहकों के वाहन खड़े रहने के कारण आने जाने वाले वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। शहर में चर्चा है की तमाम पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का यहां से आना जाना रहता है। शहर में चर्चा बनी हुई है की हरिद्वार देहरादून मार्ग पर मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे सिद्ध हनुमान मंदिर के सामने बने अंडर पास को कुछ मोटर साईकिल मैकेनिक द्वारा वाहनों को खड़ा करने का गैराज बना दिया है। जबकि दिन भर इस अंडर पास से वाहनों की आवाजाही रहती है। लेकिन अपनी सुविधा के लिए सरकारी रास्ते पर ही गैराज बना देने वाले दुकानदार के हौसले इतने बुलंद हैं, वहीं चर्चा है की सरेआम दिन भर अपने ग्राहकों के वाहनों को खड़ा किया जाता है। जहां एक ओर उत्तराखंड सरकार प्रदेश भर में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई कर रही है, तो वहीं ऐसे ही कुछ दुकानदार सरकारी रास्तों को अपने निजी काम के लिए उपयोग कर फ़ायदा उठा रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोगों के कारण ही एक दूसरे को देखते हुए अतिक्रमण किए जाते हैं, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।