एसएसपी के नेतृत्व में लक्सर पुलिस का बड़ा एक्शन
स्मैक की तस्करी के मामले में फरार 5 हजार का ईनामी दबोचा, भारी मात्रा में फरार तस्कर से स्मैक भी बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में इनामी फरार चल रहे अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर एक विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से स्मैक की तस्करी में फरार एक 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी को धर दबोचा। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी के कब्जे से 10 पॉइंट 60 ग्राम स्मैक भी बरामद की है शातिर आरोपी वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लादपुर कला गांव का निवासी हैं जिसके खिलाफ लक्सर पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में कोतवाल राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश, हेड कांस्टेबल रियाज अली, हेड कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह चौहान सहित कांस्टेबल मनोज शर्मा शामिल रहे।