चर्चा: पिल्ला गैंग पुलिस को दे रहा लगातार चुनौती, आठ दिन के अंदर दो वारदाता, पुलिस पर भी सवाल
कनखल क्षेत्र में फायरिंग, शिवालिक नगर में दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, लोग दहशत में
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। पिल्ला गैंग का आतंक लगातार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, और पुलिस को भी पिल्ला गैंग के सदस्य चुनौती दे रहे हैं, लगातार पिल्ला गैंग के आतंक से क्षेत्र वासियों में भी डर का माहौल पैदा हो गया है। और कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग़ौरतलब है कि पूर्व में पिल्ला गैंग के सदस्यों ने दिनदहाड़े कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत फायरिंग कर लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था, ओर दिनदहाड़े फायरिंग कर पुलिस को भी चुनौती दे डाली थी। वहीं पुलिस ने पिल्ला गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तो वहीं दूसरी वारदात पिल्ला गैंग ने रविवार को दिनदिहाड़े रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवालिक नगर स्थित एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है, जिसके चलते क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शहर में चर्चा है कि पिल्ला गैंग के सदस्य बेख़ौफ़ होकर अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिसके चलते पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। चर्चा है कि पुलिस द्वारा दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया हुआ है तो वहीं सोमवार की घटना के चलते लोगों की सुरक्षा व्यवस्था भी खतरे में दिखाई दी रही है।
वहीं क्यू-कलस्टर 262 निवासी व्यापारी सुमित पांडे ने बताया कि चार से पांच मोटरसाइकिलों पर सवार करीब दर्जनभर बदमाश अचानक दुकान पर पहुंचे और हमला बोल दिया। बदमाशों ने मारपीट के साथ दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की।
विरोध करने पर परिजनों से गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सवाल ये भी है कि क्या यह हकीकत में पिल्ला गैंग के सदस्य हैं या नहीं यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है। सोशल मीडिया पर पिल्ला गैंग की चर्चाएं तेज है।











