देहरादून

चर्चा: रोडवेज बस चालक कर रहे मनमानी प्रदेश के कई बस स्टैंड पर नहीं ले जा रहे वाहन, आम जनता हो रही परेशान

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में जहां सरकार आम जनता के लिए तमाम सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दावे कर रही है तो वहीं उत्तराखंड सरकार में बैठे कुछ अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतरे हुए हैं। वहीं कई सरकारी महकमों में अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं जिससे उत्तराखंड सरकार एवं सरकारी विभागों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड परिवहन विभाग निगम की रोडवेज बस चालक परिचालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से परिवहन निगम रोडवेज बस स्टैंड सिर्फ़ दिखावे के लिए रह गए हैं। जहां दिन भर में एक दो बसों का ही आगमन प्रस्थान रह गया है जबकि सैंकड़ों रोडवेज बस बस स्टैण्ड पर जाने की बजाए बाहर के रास्ते से ही संचालित हो रही हैं। जिससे दिन भर हज़ारों यात्री घंटो तक बसों की इन्तजार में भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता के रोडवेज बस स्टैण्ड पर नाम मात्र ही बसों का आगमन प्रस्थान रहता है। वहीं चर्चा है कि जब परिवहन निगम रोडवेज बस स्टैण्ड से आगमन प्रस्थान नहीं करेंगी तो फिर बस स्टैण्ड सिर्फ दिखावे के लिए बनाए गए हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम के उच्च अधिकारीयों को जल्द ही ऐसे वाहन चालकों एवं परिचालकों को कड़े निर्देश दिए जाने चाहिए कि बस स्टैण्ड के अन्दर से यात्रियों को लेकर ही प्रस्थान करें। जिससे आम जनता को किसी तरह से कोई असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button