चर्चा: वाहन फिटनेस केंद्र बना दलालों का अड्डा, रसीद से दुगने वसूले जा रहे हैं पैसे
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां एआरटीओ कार्यालय के बाद वाहन फिटनेस केंद्र को प्राइवेट संस्था के द्वारा गाड़ियों की फिटनेस की जा रही है तो वही वाहन फिटनेस के नाम पर दलालों द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही है जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां ऐसा ही एक मामला हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत बहादराबाद स्थित बोँगला के पास बने वाहन फिटनेस केंद्र का आया है जहां दलालों द्वारा वाहन फिटनेस के नाम पर लोगों की जेब से डाका डालकर पैसा वसूला जा रहा है।

शहर में चर्चा है कि वाहन फिटनेस केंद्र पर दलालों का बोलबाला धड़ल्ले से जारी है। जहां दलालों द्वारा वाहन फिटनेस के नाम पर जमकर पैसा वसूला जा रहा है, तो वहीं चर्चाओं का बाजार गर्म है कि बिना दलालों के काम करना वाहन स्वामियों को टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। शहर में चर्चा है कि पूर्व में एआरटीओ द्वारा वाहन फिटनेस केंद्र पर निरीक्षण किया गया था, जिसमें सख्त दिशा निर्देश दिए हुए थे। उसके बावजूद भी वाहन फिटनेस केंद्र पर लुटखसोट का कारोबार लगातार जारी है, जो कहीं ना कहीं संबंधित अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

वही एक वाहन स्वामी ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि दो साल की फिटनेस कराने के लिए 5400 रुपए लगेंगे। जिसमें वाहन स्वामी को रसीद 2100 रुपए की प्राप्त होगी, और सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह देखी गई है कि फिटनेस केंद्र के बाहर फोटोकॉपी कराने के लिए भी ₹10 एक कॉपी के लिए जा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि फिटनेस केंद्र पर दलालों की भरमार किसके संरक्षण में फल-फूल रही है।

अब देखना यह होगा कि दलालों द्वारा फिटनेस केंद्र पर लोगों की जेब पर डाका डालकर अपनी चांदी काटते रहेंगे, या सम्बन्धी विभाग द्वारा फिटनेस केंद्र पर जाकर एक बड़ी कार्रवाई की जाएगी, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।











