चर्चा: हरिद्वार जिले के बाजारों में खुले आम बिक रहे वाहन हूटर
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कब लगेगी उत्तराखंड में हूटर की बिक्री पर लगाम
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड के कई जिलों में बाजारों में सरकारी विभागीय वाहनों पर लगने वाले हूटर बेचे जा रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी विभाग के अलावा बाजारों में हूटर बेचने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, ओर पूर्व में कई लोगो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। लेकिन चर्चा है की उत्तराखंड में शहरों की दुकानों पर सरेआम हूटर बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। बात की जाए तो तीर्थ नगरी हरिद्वार की तो शहर की दुकानों पर खुलेआम हूटर बेचे जा रहे हैं, वहीं शहर में चर्चा बनी हुई है कि इस तरह बाजार की दुकानों पर सरेआम हूटर बेचने की अनुमति किस विभागीय अधिकारी द्वारा दी गई है। वहीं शहर में चर्चा है की हरिद्वार जिले की सड़कों पर हूटर बजाकर लोगो को हनक दिखाते हुए निकल जाते है। वहीं शहर की दुकानों पर इस तरह से हूटर बेचने वाले बेखौफ हो कर हूटर बेचने का काम कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि हरिद्वार जिले के अधिकारी ऐसे दुकानदारों पर मेहरबान क्यों हो रहे हैं, ओर आख़िर उत्तराखंड प्रशासन सरकारी वाहनों पर लगने वाले हूटर को बेचने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल पैदा करता है। अब देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन द्वारा इन दुकानों पर कार्रवाई की जाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।