चर्चा: देर रात चल रहे बार, क्लब और रेस्टोरेंट पर कब होगी छापेमारी
शराब के शौकीनों के लिए अड्डा बनते जा रहे देर रात चल रहे बार ओर क्लब, दे रहे मौत को दावत
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। देर रात तक चल रहे बार, रेस्टोरेंट और क्लब शराब के शौकीनों के लिए अड्डा बनते जा रहे है जो एक सड़क हादसो का भी सबब बन रहे है। आए दिन सड़क हादसो में मौत का शिकार हो रहे हादसे के शिकार लोगों की मेडिकल रिपोर्ट में नशा ही पाया जा रहा है जो बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है।
शहर में तो यहां तक चर्चा है कि इसका जिम्मेदार आखिर कौन? देर रात तक चल रहे बार, रेस्टोरेंट और क्लब में कम उम्र के युवक व युक्तियां नशे में धूत होकर सड़कों पर तूफान की तरह गाड़ियां दौड़ाते हुए दिखाई देते हैं, उसके बाद तो मानो कि सामने यमराज आ रहा है, क्योंकि नशे में गाड़ी दौडाने वाले की जान को तो खतरा है ही उसके साथ साथ राहगीरों की जान को भी खतरा बना रहता है।
जी हां ऐसा ही हाल हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत सिडकुल, ज्वालापुर, दिल्ली हाईवे हरिद्वार, शिवालिक नगर में भी है जहां बड़े-बड़े बार, रेस्टोरेंट ओर क्लब आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जिला प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं, देर रात तक संचालित बार, रेस्टोरेंट ओर क्लब शराब के शौकीनों सहित नशेड़ियों का दिन पर दिन अड्डा बनता जा रहा है जो हादसो की भी वजह बन रहा है।
शहर में तो यहां तक भी चर्चा है कि क्या हरिद्वार जिला प्रशासन देर रात तक संचालित बार रेस्टोरेंट और क्लब में छापेमारी क्यों नहीं कर रहा है, या कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है, या मिलीभगत के चलते देर रात तक बड़े-बड़े बार रेस्टोरेंट ओर क्लब अपनी मनमानी करते हुए आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है। जानकारी के मुताबिक न्यूज पोर्टल पर जो भी फोटो अपडेट की गई है वो सब फोटो गूगल फोटो है।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छोटी दुकानों पर छापेमारी कर कानूनी कार्यवाही भी कर रहे हैं उसके बावजूद भी बड़े मगरमच्छ बेधड़क होकर बार, रेस्टोरेंट और क्लब का देर रात्रि तक संचालन कर रहे है उनमे पुलिस का भी खौफ नही है। शहर में चर्चा है कि कुछ नामी बार, रेस्टोरेंट और क्लब हरिद्वार के आला अफसरों के दफ्तरों से चंद किलोमीटर दूरी पर स्थित है जिनका संचालन देर रात तक किया जा रहा है।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत गई। जिसमें 3 युवक और 3 युक्तियां शामिल थी। जानकारी तो यहां तक भी है कि दो-तीन युवक का शरीर से सिर अलग हो गया, जब मेडिकल जांच की गई तो शरीर में नशे का होना पाया, बताया जा रहा है कि शराब के कारण इतनी बड़ा हादसा सामने आया है। अब देखना यह होगा कि क्या हरिद्वार जिला प्रशासन देर रात चल रहे बार, रेस्टोरेंट ओर क्लब में छापेमारी करते हुए इन पर बड़ी कार्यवाही कर पता है या नहीं, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।