हरिद्वार

महिलाओं के सम्मान में जिला प्रशासन गम्भीर बने

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ मनसा देवी की अव्यवस्था चरम पर है। कुंभ मेला बीत जाने के बाद भी पैदल रास्ते मे महिलाओं के लिये शुलभ शौचालय बनवाने की किसी अधिकारी ने आवश्यकता नही समझी। करोड़ो रूपये का केंद्र सरकार से बजट आने के बावजूद किसी अधिकारी ने महिलाओं के सम्मान हेतु इस पीड़ा को समझने का प्रयास नही किया। जिस मंदिर के दर्शन करने देश विदेश से श्रद्धालुओं का वर्ष भर आगमन लगा रहता है वो यहां की अव्यवस्था को देखकर जिला प्रशासन के बारे में अच्छी यादे तो लेकर नही जायेगे। अब तो किसी आईटीसी मिशन, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प आदि संस्थाओं को ही महिलाओं के सम्मान में आगे आकर इन शक्ति पीठ मंदिरो के पैदल रास्तों में उपयुक्त दूरी पर शुलभ शौचालय बनवाने हेतु आगे आना होगा। हद है जिला प्रशासन, राज्य सरकार की एक ओर तो स्वच्छ भारत मिशन में खुले में शौच पर अंकुश लगवाना चाहते हैं तो दूसरी ओर समुचित व्यवस्था करने में इतना गैर जिम्मेदार व्यवहार। वन विभाग, नगर निगम या अन्य किसी को नारी सम्मान में पहल करते हुवे अविलंब शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button