उत्तराखंड

जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के खनन स्थलों की स्थिति, की गई कार्यवाहियों एवं आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

जिला खान अधिकारी नाजिया हसन ने जिलाधिकारी को जिले में खनन संबंधी संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन स्थलों का समयबद्ध निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए तथा उच्च न्यायालय के आदेशों का पूर्ण अनुपालन किया जाए। उन्होंने ड्रोन सर्वे हेतु समिति गठन के निर्देश दिए ताकि निगरानी अधिक प्रभावी व साक्ष्य आधारित हो सके।

उन्होंने सभी विभागों को खनन से होने वाले नुकसान की नियमित रिपोर्टिंग करने और पीएमजीएसवाई विभाग को सड़कों की क्षति संबंधी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जल संस्थान विभाग के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़खे, एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, एआरटीओ अमित कुमार, जिला खान अधिकारी नाजिया हसन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button