बागेश्वर

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी आर०सी तिवारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक ली। बैठक में एमपैक्सों के कंप्यूटराइजेशन, अनाज भंडारण, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, किसान समृद्धि केंद्र, जन सुविधा केंद्र तथा किसान उत्पादक संगठनों की प्रगति की समीक्षा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने शेष एमपैक्स को ई-पैक्स में परिवर्तित किए जाने, गरुड़ एवं कपकोट में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा डंगोली सहकारी समिति के क्षतिग्रस्त भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में 18 एमपैक्स में से 07 ई-पैक्स बन चुकी हैं। जनपद में 01 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आरे में संचालित है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में 15 समितियां संचालित हैं तथा जनपद में 01 किसान उत्पादक संगठन ‘अपुण बाजार’, गरुड़ में कार्यरत है। इस दौरान सहायक निबंधक आशीष शर्मा, डीडीएम नाबार्ड गिरिश पंत, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी के जोशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button