पूर्व विधायक के करीबी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री ने पार्टी छोड़ी, हाथी पर हुए सवार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है, तो वहीं कुछ बड़ी पार्टियों के नेताओं में टिकट की मांग को लेकर घमासान मचा हुआ है। तो कोई भाजपा में, तो कोई बसपा में, तो कोई कांग्रेस में शामिल हो रहा है, जिसका सिलसिला चुनावी माहौल में देखने को मिल रहा है। वहीं शनिवार को लक्सर में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री मोहित वर्मा, ओबीसी मोर्चे के जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम कश्यप, रवि सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर हाथी पर सवार हो गए हैं। इन भाजपा नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी में अपना विश्वास जताते हुए पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी में अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी पूंजी पति पार्टी बताई है, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी सदस्यता ग्रहण करने में लक्सर विधानसभा के विधायक मोहम्मद शहजाद, प्रदेश प्रभारी नौशाद अली, जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी अनिल कुमार, प्रदेश महामंत्री नाथीराम और मंडल अध्यक्ष राजेश गौतम के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं सूत्रों की माने तो मोहित वर्मा को बहुजन समाज पार्टी ने नगर पालिका परिषद लक्सर का प्रत्याशी बनाना तय कर लिया है।