रुड़की

भारत रक्षा मंच-महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रमुख रश्मि चौधरी ने पूर्व मंत्री सहित किया वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। भारत रक्षा मंच (महिला प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में आयोजित माता अहिल्याबाई होलकर जयंती एवं वीर सावरकर जयंती पखवाड़ा के अवसर पर संगोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व मंत्री श्रीमती निरुपमा गौड ने कहा कि भारतीय महिलाओं ने प्राचीन काल से ही अपनी कुशलता व साहस का परिचय दिया है। भारतीय महिलाएं समय-समय पर अपने धर्म तथा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बलिदान देने में कभी भी पुरुषों से पीछे नहीं रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती राखी चंद्रा ने कहा कि माता अहिल्याबाई एक बहादुर तथा निडर महिला थी, जिन्होंने ढाई सौ वर्ष पूर्व सनातन धर्म की रक्षा एवं धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए उनका योगदान कभी बुलाया नहीं जा सकेगा। कार्यक्रम संयोजक एवं भारत रक्षा मंच महिला प्रकोष्ठ की हरिद्वार प्रमुख श्रीमती रश्मि चौधरी ने कार्यक्रम में आई सैकड़ो महिलाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज महिलाएं सशक्त होकर प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने अतिथियों सहित वरिष्ठ महिलाओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, संजय पाल, जितेंद्र नेगी, राजबाला, मिथिलेश रानी, सुनीता गोस्वामी, डॉक्टर मधुराका सक्सेना, ममता राणा, कविता रावत, सर्वेश गोस्वामी, शकुंतला सती, कविता कश्यप, उमा गुप्ता, कविता सैनी, प्रभा भट्ट, अंजना चंदेल, लक्ष्मी बंसल, पार्वती रावत, प्रतिभा बिस्ट, नंदा रानी, अनीता देवी, सरस्वती रावत, पूजा, प्रीति, कुसुम गुप्ता, रश्मि गुप्ता, ममतेश चाहल तथा मितुशी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button