
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति एवं जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा रोशनाबाद में एडीआर बिल्डिंग में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथी जिला जज नरेंद्र दत्त ने शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज नरेंद्र दत्त, जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर, एएसपी जीआरपी अरुणा भारती, एएसपी सदर निशा यादव, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, टीटीओ रविन्द्र सैनी, वरूणा सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज नरेंद्रदत्त कहा कि समाज को दिशा देने के लिए भारतीय जागरूकता समिति का प्रयास हमेशा से प्रशंसनीय रहा है। उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक समाज का प्रमुख व मजबूत स्तंभ हैं। शिक्षकों को सम्मानित करना प्राधिकरण के लिए गौरव का विषय है। जिला प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने कहा कि भारतीय जागरूकता समिति के साथ स्कूलों में जागरूकता शिविर का आयोजन कर बच्चो को कानून की जानकारी देने में स्कूलों और अध्यापकों का सहयोग हमेशा मिलता है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सभी स्कूलों में बाल न्याय क्लब खोले जाएंगे। जिससे स्कूल के छात्र-छात्राएं कानूनी जानकारियों से अपडेट रहेगे। हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा कि शिक्षक ही व्यक्ति को समाज में रहने लायक बनाते हैं। जीवन में माता पिता, दोस्त, मार्गदर्शक की भूमिका निभाता वाले शिक्षकों को सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में गुरूकुल इंटर कालेज की पूर्व प्रधानाचार्य करुणा शर्मा, जीजीआईसी ज्वालापुर की पूर्व प्रधानाचार्य पूनम राणा, सेंट थॉमस स्कूल रोशनाबाद की प्रधानाचाय बीटा गर्ग, स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल कनखल की प्रधानाचार्य हेमा पटेल, डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर की प्रधानाचार्य डा.किरन पेशीन डीएवी कनखल, मा स्वरास्वती बहादराबाद, एंजिल्स अकादमी बहादराबाद, स्प्रिंग फील्ड स्कूल बहादराबाद, विद्या विहार अकादमी, ज्वालापुर, मोर्टफोर्ट स्कूल रूडकी आदि के अध्यापको को समिति में प्राधिकरण द्वारा सम्मनित किया गाया। कार्यक्रम में शामिल हुए संगीता भारद्वाज, रमन सैनी, राजीव लोचन, विनीत चौहान, अनिल कुमार, कपिल मेहता, सिद्धार्थ प्रधान, प्रवीन कुमार, शिवानी गौर, अर्चना शर्मा, अर्पिता शर्मा, दीपाली शर्मा, सुप्रिया शर्मा. अंजलि महेश्वरी, चेतन चौधरी, नेहा मालिक, रेनू अरोड़ा, पंकज कुमार आदि को भी प्राधिकरण की और से सम्मानित किया गया।