बागेश्वर

सातवीं लघु सिंचाई संगणना हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरीद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। गुरुवार को जिला सभागार, बागेश्वर में सातवीं लघु सिंचाई संगणना के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने दीप प्रज्वलित कर किया।

जिलाधिकारी ने संगणना कार्य हेतु चयनित संस्थाओं एवं नोडल विभाग लघु सिंचाई, बागेश्वर को संगणना कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं निगरानी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यशाला में सातवीं लघु सिंचाई, तृतीय जल निकाय, प्रथम मध्यम एवं वृहत सिंचाई तथा प्रथम सिंचाई (जल स्रोत) संगणना कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता भरत प्रकाश ने बताया गया कि संगणना कार्य मोबाइल ऐप आधारित डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, जिसके तहत फील्ड में जाकर योजनाओं को जियो टैग करते हुए आंकड़े संकलित किए जाएंगे। इससे आंकड़ों की शुद्धता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सकेगी।

प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल सहित जिला स्तरीय उप समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button