हरिद्वार

जिलाधिकारी और एसएसपी ने बस अड्डे हरिद्वार से लेकर हरकी पैड़ी तक लोगों को वितरित किए कंबल

कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों एवं यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर की गई अलाव की व्यवस्था

Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। विगत दिनों मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश व पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिस कारण यात्रियों और हरकी पैड़ी के आसपास गुजर बसर कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बुधवार को हरिद्वार बस अड्डे से हर की पैड़ी क्षेत्र तक जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करते हुए दोनों वरिष्ठ ऑफिसर्स द्वारा सूखी लकड़ी के पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही मौके पर ही संबंधित लोगों को गरम-गरम चाय भी पिलाई गई एवं स्थानीय दुकानदारों को भी उक्त जरूरतमंद लोगों की आवश्यक सहायता हेतु भी कहा गया। यात्रियों हेतु बनाए गए रेन बसेरा का भी निरीक्षण करते हुए वहां की आवश्यक व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। डीएम व एसएसपी हरिद्वार की पहल का स्वागत करते हुए आमजन व स्थानीय नागरिकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button