जयंती पर जिलाधिकारी ने किया भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत को नमन
जनपद में धूमधाम से मनायी गयी पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 138वीं जयंती

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती जनपद में धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। पंडित गोविंद वल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने देवपुरा स्थित पंत पार्क पहुंचकर गोविंद वल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर पुष्प माला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 10 सितम्बर 1887 को अल्मोड़ा जिले के खूंट गांव में जन्में पंडित गोविंद बल्लभ पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर वक्ता एवं समाज सुधारक थे। जिनकी आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत के आधुनिक भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करना है तथा समाज के अंतिम छोर में निवासरत व्यक्तियों तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम नंदकुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी.आर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। जनपद में सभी कार्यालयो एवं शिक्षण संस्थानों में भी पंडित गोविंद गोविंद वल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया।