बागेश्वर

जिलाधिकारी ने तहसील बागेश्वर का किया औचक निरीक्षण, जनसेवा में पारदर्शिता एवं गति पर दिया जोर

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बुधवार को तहसील बागेश्वर परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम न्यायालय, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला पुस्तकालय, सब-रजिस्ट्रार, नवीन सभागार कक्ष सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने न्यायालय में लंबित प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली तथा अभिलेखों एवं रजिस्टरों की जांच की। पूर्ति कार्यालय में उन्होंने स्टॉक रजिस्टर एवं पोर्टल का अवलोकन कर लाभार्थियों तक राशन वितरण की स्थिति जानी। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी बबलू पांडे को निर्देशित किया कि विलोपन रिपोर्ट शीघ्र डीपीआरओ को प्रस्तुत की जाए, ताकि अन्य पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा सके।

जिलाधिकारी ने अभिलेखागार कक्ष का भी निरीक्षण किया और विभिन्न दस्तावेजों की जांच करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसेवा में पारदर्शिता एवं प्रगति दोनों स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दैनिक प्रगति रिपोर्ट तथा अमीनों के क्षेत्र भ्रमण का नियमित ट्रैक रखा जाए।

उन्होंने जिला पुस्तकालय का भी निरीक्षण करते हुए कमियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुस्तकालय को और सुदृढ़ करेगा तथा विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सुविधा प्रारंभ करने की योजना पर कार्य किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्यालयों में जनसाधारण को किसी प्रकार की असुविधा न हो और प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व का पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रियंका रानी, तहसीलदार दिलिप सिंह, नायब तहसीलदार ऋतु गोस्वामी, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button