नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० निशंक सहित अनेक गणमान्यजन रहे मौजूद
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल का शपथ ग्रहण समारोह नगर के ऐतिहासिक नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुआ। जहां जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ हजारों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। अनीता अग्रवाल ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात सभी नागरिकों का अभिनंदन किया तथा जिलाधिकारी ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
इसके पश्चात नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल ने नगर निगम के सभी निर्वाचित हुए पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नौकरी निर्वाचित हुई मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि उन्हें नगर की जनता का जो अपार स्नेह और समर्थन मिला है उसका कर्ज वह नगर का विकास तथा जनता की सेवा करके उतारेंगी। उन्होंने कहा कि जो वादे उनके द्वारा चुनाव में किए गए थे, उन्हें आगामी पांच वर्षों में पूरा किया जाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रुड़की को पच्चीस वर्षों बाद एक बार फिर भाजपा का मेयर मिला है।
केंद्र तथा राज्य में भाजपा की सरकार होने के साथ ही रुडकी मेयर के साथ-साथ भाजपा पार्षदों का बहुमत है, इसलिए ट्रिपल इंजन की सरकार में रुड़की नगर निगम में ऐतिहासिक कार्य होंगे। यहां की जो जटिल समस्याएं हैं उनका समाधान कराया जाएगा तथा रुड़की को एक सुंदर और स्वच्छ नगर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव, निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता, एई प्रेम कुमार शर्मा, जेई गुरुदयाल सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज, पंडित रजनी शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, विधायक प्रदीप बत्रा, अक्षय प्रताप सिंह, सुशील त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, पंडित दिनेश कौशिक, चैरब जैन, पंकज नंदा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रश्मि चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल नगर निगम पहुंच उन्होंने सीढ़ियों पर नमन कर प्रवेश किया, जहां पुरोहितों द्वारा उनका तिलक किया गया।