रुड़की

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित पहुंचे जीवनदीप आश्रम

महामंडलेश्वर यतिरानंद गिरी महाराज ने सम्मानित कर दिया आशीर्वाद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। तहसील दिवस का कार्य संपन्न करके हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम पहुंचकर महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी जी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण किया तथा आश्रम द्वारा संचालित जीवनदीप एकाडमी गुरुकुलम के छात्रों एवं अध्यापक व अध्यापिकाओं से भेंट की। तत्पश्चात श्रीसिद्धबली हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन किया, उनके साथ संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक राम शेट (आईएएस) तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल भी मौजूद रहे। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज ने आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र और श्री हनुमान जी का चित्र भेंटकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का सम्मान किया, इसके अलावा जीवनदीप आश्रम की ओर से दोनों अधिकारियों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक राम शेट तथा एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का भी सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button