सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने की शिरकत, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के महेश्वरी गांव में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, साथ ही ग्रामीणों की समस्याओ को सुना। वहीं जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि 36 शिकायते आई जिनमे से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतो के लिये विभागीय अधिकारियों को जांच कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गए है। उन्होंने बताया कार्यक्रम में ज्यादातर शिकायते पेयजल विभाग, चकबंदी विभाग, अतिक्रमण विद्युत विभाग, समाजिक सुरक्षा और पेंसन से संबंधित रही। जिनके निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बता दे कि इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में नशे की बिक्री और चोरियो की बढ़ती वारदातो की भी ज जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह से शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने सख्ती से कार्यवाही करने के निदेश लक्सर पुलिस को दिए है।