हरिद्वार

जिलाधिकारी ने करें आदेश, स्कूल रहेंगे आज बंद

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने आज सुबह आदेश पास करते हुए सभी स्कूल बंद रहने के निर्देश दिए है। कल रात से हो रही बारिश के चलते अगले 03 घंटों मे ऑरेंज अलर्ट दिनांक 29/08/2025, 6:13 AM बजे से 29/08/ 2025, 9:08 AM बजे तक) जनपद हरिद्वार, पौडी, रूद्र प्रयाग, टेहरी, उत्तर काशी, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा- सोनप्रयाग केदारनाथ श्रीनगर जानकीचट्टी लक्सर रुड़की भोगपुर हल्द्वानी खटीमा सितरगंग लोहाघाट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम से भारी वर्षा, बिजली कड़कने के साथ तूफान, तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है। वहीं जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी स्कूल आज बंद रहेंगे, तथा आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगे। आदेश में जारी किया की यदि ऑनलाइन क्लास संचालित करनी है तो स्कूल प्रबंधक द्वारा कर सकते हैं पर स्कूल खोलने की अनुमति किसी को नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button