बागेश्वर

जिलाधिकारी का एक्शन, नदी पुल निर्माण में देरी पर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। जनपद बागेश्वर जिलाधिकारी आकांक्षा कोण्डे लगातार एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहीं है।जिलाधिकारी ने लंबे समय से पिंडर नदी पर वैपकोस द्वारा बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न होने पर कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता, वैपकोस को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उनके द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर भी पुल निर्माण कार्य क्यों पूर्ण नहीं किया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही जनहित के कार्यों में अनावश्यक विलंब उत्पन्न करती है। उन्होंने अभियंता से तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो अधिशासी अभियंता वैपकोस के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्यवाही की जाएगी। पिंडर नदी पर मोटर पुल बनाने के लिए वर्ष 2021 में टेंडर लगा दिए गए थे। कार्यदायी संस्था वॉप्कोश ने फरवरी 2024 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था।

Related Articles

Back to top button